सहारनपुर। पुलिस ने ग्राम मिरगपुर थाना देवबंद में चैधरी कर दिया है। एसएसपी द्वारा इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर तीन टीमों को गठित किया गया था। एसएसपी दिनेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देवबंद के कुशल नेतृत्व में थाना देवबंद पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम के अथक प्रयासों द्वारा उपरोक्त घटना में शामिल रहे 3 अन्य अभियुक्त अंकुर, मनीष राठौर व कुमारी शिवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना क्रम मे इस्तेमाल किये गये अवैध हथियार एक डीबीबीएल गन 12 बोर मय 6 जिंदा कारतूस, एक अवैध तमंचा 315 बोर मय चार जिंदा कारतूस, वह स्कूटी समेत नागल से देवबंद जाते समय गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यशपाल सिंह की गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा