*इमरान मसूद के बयान अनुसार देश की डूबती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोज़गारी और तीन वर्षों से गन्ना मूल्य ना बढ़ाये जाने के ज़िम्मेदार मोदी सरकार है*
सहारनपुर कांग्रेस की राष्ट्रीय एडवाइजरी कमेटी के सदस्य इमरान मसूद ने आगामी 10 दिनों के कांग्रेस के कार्यक्रमो की घोषणा करते  हुए कहा कि देश को खडा करने में और संस्थाओं को खड़ा करने में जो वक्त लगा है, उन्हें अपने चहेते उद्धमियो को दिया जा रहा है और खत्म किया जा रहा है। देश के अन्न डेटा की कमर तोड़ दी गयी है। डी ए पी का रेट जो 2016 में 600 रुपये था और अब वज़न घटाकर 45 किलो किया गया है और रेत 1400 रुपये हो गया है। गन्ने का भाव पिछले 3 सालों में एक रुपया भी नही बढा है। धान की अब तक शुरुआत नही की गई है जो किसान हरियाणा अपना धान बेचने जा रहे है उन्हें हरियाणा में घुसने नही दिया जा रहा है। सहारनपुर के ही गणना किसानों का 600 करोड़ रुपया बाकी है।  रहा है। किसान अपने बच्चों को बड़ी मुश्किल से पढ़ा रहा है उन्हें पकोड़े टालने को कहा जा रहा है। उनका कहना था कि बैंकों की हालत भी किसी से छिपी नही है। आगामी 10 दिनों तक कांग्रेस जनता के लिए संघर्ष करेगी। इमरान मसूद ने कहा कि कांग्रेस के दबाव में ही आर सी पी ए पर हस्ताक्षर नही किये है। उन्होंने कहा कि देश को मंदिर मस्जिद के नाम पर उलझ कर मुद्दों से मुंह छिपाया जा रहा है। एक प्रश्न के उत्तर में इमरान मसूद ने कहा कि मंदिर मस्जिद पर हाईप तैयार की जा रही है और अधिकारी सरकार के ही कार्यक्रमो को आगे बढ़ा रहे हैं। पत्रकार वार्ता में विधायक मसूद अख्तर, नरेश सैनी जिलाध्यक्ष शशि वालिया, कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद सबरी, शायण मसूद, इमरान कुरेशी, संजीव कौशल शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।