जेवी जैन डिग्री कॉलेज के एलएलबी द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर के कुछ छात्र जिनका नाम काट दिया गया है अपने नाम वापस लिए जाने को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
एलएलबी छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन हमारी बात को नहीं सुन रहा है। उन्होंने कॉलेज प्राचार्य बकुल बंसल से कई बार आग्रह किया कि वे उनका नाम वापस ले परंतु छात्रों की बात नहीं मानी गई जिसको लेकर सभी छात्रों ने निर्णय लिया है कि वह धरने पर बैठेंगे और बात नहीं मानी तो भूख हड़ताल भी करेंगे।
दूसरी और आरोपों को निराधार करते हुए जेवी जैन कॉलेज के प्राचार्य बकुल बंसल ने पाठकनामा को बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार 75 प्रतिशत उपस्थिति होना अपरिहार्य है कॉलेज का कोई भी एलएलबी छात्र की उपस्थिति कम होने पर परीक्षा में न बैठने के लिखित आदेश बार काउंसिल से ही प्राप्त है। धरना प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राएं कभी कॉलेज आए ही नहीं इसलिए इनका नाम काट दिया गया।
धरना प्रदर्शन में योगेश, अक्षय, हर्ष, मनीष , अलीशा तथा गगन आदि शामिल रहे।