दूसरे दिन यूपी की टीम ने 79 रन की बढ़त






 सहारनपुर के ज्ञान कलश एकेडमी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट मैच के बनाते हुए नौ विकेट पर 210 रन बनाये। इससे पहले झारखंड की टीम 131 रनों पर आॅल आॅउट हो गयी थी। मैच के दूसरे दिन खराब मौसम व बारिश के मैच केवल 86 ओवर का ही हो सका। इस दौरान एसडीसीए के अध्यक्ष अमर गुप्ता, सचिव लतीफ उर रहमान,पल्ली कालड़ा,राजकुमार राजू, परविंदर सिंह, राकेश शर्मा, राजीव गोयल टप्पू, साजिद उमर, सैयद मशकूर आदि उपस्थित रहे।


 

 



 



 















ReplyForward