सहारनपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष महिन वर्मा बुधवार को ज्ञान कलश क्रिकेट एकेडमी में विजय मर्चेंट ट्राॅफी के उद्घाटन मौके पर सहारनपुर पहुंचे। मीडिया से रूबरू होते हुए ने बहुत कम समय में तैयार किये गये क्रिकेट एकेडमी के लिए सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्राउंड बहुत अच्छा तैयार किया गया है। एकेडमी में खिलाड़ियों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। छोटे शहरों में अंतर्राष्ट्रीय मैच होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे जूनियर लेबल के खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। बीसीसीआई ऐसी एकेडमी को स्पोर्ट कर रहा है, जहां पर जूनियर लेबल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है। एकेडमी द्वारा जूनियर खिलाड़ियों को तराशने का काम किया जा रहा है। उद्घाटन मौके पर सहारनपुर आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय मैच आयोजित किये जाएंगे। जल्द ही रणजी ट्राॅफी के मैच कराये जाएंगे। सहारनपुर जैसे शहर में बहुत कम समय में बढिया एकेडमी तैयार करने को उन्होंने आयोजकों को बधाई दी।
देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय मैच किये जाएंगे आयोजित :महिन वर्मा