अफवाह फैलाने पर प्रशासनिक अधिकारियों के नोटिस में लायें :डीएम आलोक कुमार पाण्डेय
saharanpur: डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि, व्यापारी न करे जमाखोरी 

जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कलेक्टेªट सभागार में जनपद के वरिष्ठ व्यापारियों के साथ अयोध्या प्रकरण को लेकर आने वाले फैसले के सम्बन्ध में कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी वरिष्ठ व्यापारियों को सचेत करते हुए कहा कि कोई भी व्यापारी जमाखोरी नहीं करेगा। इसके अलावा अगर कोई फुटकर विक्रेता ज्यादा सामान खरीदता है तो उस पर कड़ी नजर रखी जाये। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का अफवाह फैलाने पर प्रशासनिक अधिकारियों के नोटिस में लायें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलते ही फौरन पुलिस के कंट्रोल रूम पर बतायें । उन्होंने कहा कि असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर यह अफवाहें फैलायी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। गलत अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस प्रशासन पूरे जनपद के हालात पर बारीकी से नजर रखे हुए है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस.बी.सिंह, अपर जिलाधिकारी विरा. विनोद कुमार, नगर मजिस्टेट पंकज वर्मा, सीओ सिटी, परियोजना निदेशक दुष्यंत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एस.सोढी, जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा, जिला खादय विपण अधिकारी प्रिंस चैधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार आदि के अलावा व्यापारियों में मोरगंज के शोभित कुमार, विनय राठी, निशाकांत अग्रवाल, अरूण कुमार, गुरनाम सिंह आदि मौजूद रहे।

 

 

3