अंतर्राष्ट्रीय पिच क्यूरेटर शिव कुमार यादव ने एकेडमी के मैदान तेज गंेदबाजों के लिए पिच बहुत सहायक
अंतर्राष्ट्रीय पिच क्यूरेटर ने एकेडमी के मैदान की तुलना साउथ अफ्रिका व आॅस्ट्रेलिया से की

 

सहारनपुर। ज्ञानकलश क्रिकेट एकेडमी में चल रहे विजय मर्चेंट ट्राॅफी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय पिच क्यूरेटर शिव कुमार यादव ने बताया कि यह मैदान आने वाले समय में तेज गंेदबाजों के लिए जाना जाएगा। इसकी मिट्टी साउथ अफ्रिका व आॅस्ट्रेलिया से मिलती जुलती है। क्रिकेट एकेडमी में चल रहे मैच के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कि इस विकेट पर तेज गेंदबाज को अच्छा उछाल मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यहां की मिट्टी साउथ अफ्रिका व आॅस्ट्रेलिया केलोराइट मिट्टी से मिलती जुलती है। इस मिट्टी में शिल्ट कम होता है। इस मिट्टी में बाउंस ज्यादा है। होगी। भारत में माहोली व धर्मशाला के बाद इस पिच की गिनती तेज पिचों में होगी।