सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजय गर्ग ने अंबाला रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहां कि यूपीसीए ने सहारनपुर को16 वर्ष आयु वर्ग की विजय मर्चेंट टूर्नामेंट देकर सहारनपुर को गौरवान्वित किया है जो 6 अक्टूबर से ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के अंतरराष्ट्रीय मैदान में आयोजित होगा। श्री गर्ग ने कहा कि यह मैच छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की अंडर सिक्सटीन टीमों के बीच खेला जाएगा जो सहारनपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा। मैच के रेफरी बीसीसीआई द्वारा निर्वाचित आंध्र प्रदेश के ए एस के वर्मा , एंपायर मधु ,आशीष व अनीस होंगे जबकि दीपक व अवस्थी मैच के वीडियो एनालिसिस होंगे जो किसी भी विवाद का निपटारा करने के लिए सक्षम होंगेऔर उनका निर्णय सर्वमान्य होगा। किसी भी विवाद से बचने के लिए मैदान में 6 अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं।
श्री गर्ग ने बताया कि मैच का उद्घाटन बीसीसीआई कमेटी उपाध्यक्ष व उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महिम वर्मा करेंगे जबकि समापन समारोह में यूपीसीआई के सचिव युद्धवीर सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे मैच के दौरान क्रिकेट से जुड़ी अनेक हस्तियां मौजूद रहेंगी। जो सहारनपुर के क्रिकेट प्रेमियों को बढ़ावा देने के लिए विकसित की गई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पिच का आकलन भी करेगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफुर रहमान, सलेक्टर राकेश शर्मा, राजीव गोयल टप्पू, विक्की चौधरी ,साजिद उमर व मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर उपस्थित रहे।
(राकेश ठाकुर)
अंडर सिक्सटीन आयु वर्ग की विजय मर्चेंट ट्रॉफी टूर्नामेंट यहां ज्ञान कलश इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में 6 अक्टूबर से आयोजित होगा।